Wednesday, October 2, 2019

How to generate PUC certificate online, प्रदूषण सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे निकाले


प्रदूषण प्रमाण पत्र

PUC (Pollution Under Control) certificate


नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आपके पास अपने वाहन के सारे डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं, वरना आपको भारी जुर्माना भरना होगा। इन सब डॉक्यूमेंट में PUC सर्टिफिकेट भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट। यह वह सर्टिफिकेट है जिससे आपको यह पता लगता है कि आपका वाहन कितना प्रदूषण करता है। यह केवल 6 महीने या 1 साल के लिए ही वैध होता है। इसकी जांच के लिए आपको अपने वाहन को प्रदूषण जांच केंद्र या पेट्रोल पंप पर ले जाकर चेक कराना होगा। जांच में आपके वाहन का प्रदूषण Test result: PASS होना चाहिए। गाड़ी औऱ बाइक के लिए अलग अलग फीस होती है। पास होने के बाद आपको PUC सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।

PUC ऑनलाइन कैसे निकाले


1- PUC ऑनलाइन निकालने के लिए अपको सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।


Image-1

2- इस तरह का पेज खुलने पर आपको पहले कॉलम Registration Number में अपने वाहन का नंबर डालना होगा।


3- दूसरे कालम Chassis Number में अपने वाहन का चेसिस नंबर डालना होगा। अगर आपको चेसिस नंबर पता नही तो वो आपको वाहन की RC (Registration Certificate) में मिल जाएगा। इस कालम में आपको Chassis Number के केवल लास्ट 5 अंक डालने होंगे।


4- अगले कॉलम में आपको केपचा कोड डालना होगा जो कालम के नीचे ही लिखा होगा।


5- पूरी detail भरने के बाद आपको PUC Details बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको अपने वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र दिख जाएगा। जिसमे प्रदूषण से जुड़ी सभी जानकारी होंगी।


6- नीचे print बटन पर क्लिक करके आपके वाहन का PUC नीचे इमेज की तरह दिख जाएगा। अब आप इसका प्रिंट निकाल सकते हैं या pdf फॉर्मेट में सेव रख सकते हैं।

Image-2

इस तरह आप अपने वाहन का PUC सर्टिफिकेट ऑनलाइन आसानी से निकालकर इसे print या PDF फॉरमेट में सेव रख सकते हैं।

आप इसका वीडियो मेरे Youtube चैनल Nesh पर जाकर या इस link पर क्लिक करके देख सकते हैं👇🏻

https://youtu.be/Woimku5HCgo

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 

Pollution certificate

PUC (Pollution Under Control certificate)



Under the new Motor Vehicle Act, you are required to have all the documents of your vehicle, otherwise you will have to pay heavy fines.  PUC is also an important document in all these documents.  This is a certificate that gives you an idea of ​​how much pollution your vehicle causes.  It is valid for 6 months or 1 year only.  To check this, you will have to get your vehicle checked at the pollution check center or petrol pump.  In which the pollution of your vehicle should be Test result: PASS.  There are different fees for the car and the bike.  After passing, you are given a PUC certificate.


 How to get PUC online



 1- To get PUC online, you must first click on the link given below.


 https://vahan.parivahan.gov.in/puc/views/PucCertificate.xhtml


 2- When such a page image-1 opens, you will have to enter your vehicle number in the first column Registration Number.


 3- In the second column Chassis Number will have to enter the chassis number of your vehicle.  If you do not know the chassis number, you will find it in the RC (Registration Certificate) of the vehicle.  In this column you will have to enter only the last 5 digits of the Chassis Number.


 4- In the next column you will have to enter the code which will be written below the column.


 5- After filling the full detail, click the PUC Details button. After this, you will see the pollution certificate of your vehicle.  Which will contain all the information related to pollution.


 6- By clicking on the print button below, the PUC of your vehicle will look like the image above Image 2 Now you can print it out or save it in PDF format.



 In this way, you can easily take out your vehicle PUC (Pollution Under Control ) certificate
online and save it in print or PDF format

Youtube video link👇🏻

https://youtu.be/Woimku5HCgo

==========================================================================









No comments:

Post a Comment

How to generate PUC certificate online, प्रदूषण सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे निकाले

प्रदूषण प्रमाण पत्र PUC (Pollution Under Control) certificate नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आपके पास अपने वाहन के सारे डॉक्यूमेंट होन...